बच्चियों  से बदसलूकी पर भड़का जनाक्रोश, गुस्साई भीड़ ने रोक दिया रेल यातायात

Aug 20, 2024

खरी खरी संवाददाता

मुंबई, 20 अगस्त। कोलकता में ट्रेनी महिला डाक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद उपजा देश व्यापी जनाक्रोश अभी शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर में दो नाबिलग लड़कियों के यौन शोषण से जनाक्रोश भड़क गया है। गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर रेल यातायात ठप्प कर दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया।

आम लोगों का गुस्सा बदलापुर के एक नाम-गिरामी स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का माला सामने आने के बाद भड़का। इन नाबालिगों की उम्र चार और छह साल है। दोनों बच्चियां 13 अगस्त को परीक्षा देने स्कूल गई थीं। उसी दिन स्कूल के एक सफ़ाईकर्मी ने कथित तौर पर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया। दोनों बच्चियों में से एक ने 16 अगस्त को अपने माता-पिता को ये पूरी वारदात बताई। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार सफ़ाईकर्मी ने बच्चियों के साथ स्कूल के टॉयलेट में यौन उत्पीड़न किया। शिकायत में बताया गया है कि दोनों में से एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल जाने इनकार किया, जिससे उसके माता-पिता को संदेह हुआ। इसके बाद बच्ची को जाँच के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई। बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि उनकी शिकायत के 10-11 घंटे बाद एफ़आईआर दर्ज की गई। अभियुक्त को 17 अगस्त को गिरफ़्तार किया गया। स्कूल प्रशासन ने इस मामले में प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मी को निलंबित कर दिया है।

इस घटना के विरोध में बदलापुर के लोगों ने मंगलवार को शहर बंद का आह्वान किया था। हज़ारों की तादाद में लोगों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अभियुक्तों को कड़ी सज़ा देने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अभियुक्त को फ़ांसी दी जाए। लोगों ने ट्रैक पर उतरकर बदलापुर रेलवे स्टेशन को ठप कर दिया। कई घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। सड़कों पर उतरी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई थी। हालांकि, लोगों के ग़ुस्से के आगे पुलिस भी बेबस दिखी। आख़िरकार शाम ढलते-ढलते पुलिस ने लाठियां बरसाकर प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव भी देखने को मिला। पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है। साथ ही केस दर्ज करने में ढिलाई बरतने वाले पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है। महाराष्ट्र के, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने ठाणे पुलिस आयुक्त को इस मामले में कार्रवाई करने में देरी करने वाले बदलापुर पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर समेत तीन कर्मियों को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया।